छिपादोहर मंगरदाहा जंगल मे पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों की हुई मुठभेड़
शशि शेखर/बरवाडीह
police and jjmp latehar
बरवाडीह :- छिपादोहर थाना क्षेत्र के मगरदाहा जंगल में दिन के लगभग 3:00 बजे पुलिस और जेजेएमपी नक्सली संगठन के बीच लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक मुठभेड़ हुई मुठभेड़ पुलिस को बढ़ता देख जेजेएमपी जो तकरीबन 20 से 25 की संख्या में थे भाग लेने सफल रहे वही जहां दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में पुलिस के अनुसार कई के जेजेएमपीएमपी नक्सलियों के घायल होने के भी आसार हैं ।
उधर मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस को नक्सलियों के इस्तेमाल में लाए जाने वाले वर्दी के जूते कंबल प्लास्टिक समेत कई जरूरी के सामान भी बरामद किए गए । इस अभियान में मुख्य रूप से नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी और थाना प्रभारी श्री निवास सिंह कर रहे थे जबकि साथ मे लातेहार बबलू कुमार मनिका थाना प्रभारी शुभम दुबे छिपादोहर थाना प्रभारी कासिम महली के साथ जिला पुलिस और सेट के जवान औऱ अधिकारी शामिल थे ।
बड़ी वारदात की थी योजना :- नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ को लेकर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान महोदय को जानकारी प्राप्त हुई थी कि छिपादोहर थाना क्षेत्र में जेजेएपी नक्सली संगठन मगरदाहा जगल में रुके है औऱ किसी बड़ी साजिश की योजना बना रहे है और इसे विफल करने को लेकर तत्काल अभियान चलाया गया ।
नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाए जाने के दौरान पुलिस को आता देख सबसे पहले नक्सलियों के द्वारा फायरिंग की गई जिसके बाद पुलिस के द्वारा भी फाइल के जाने के बाद पुलिस का दबाव बढ़ता देख नक्सली अपने सामान छोड़ भागने में सफल रहे ।
police and jjmp latehar
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar