लातेहार: पुलिस ने 10 एकड़ में लगाई अवैध अफीम की फसल को किया नष्ट
Police destroyed illegal opium
संजय राम/बारियातू
लातेहार: बारियातू प्रखंड अंतर्गत पुलिस और वन विभाग के टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बालूमाथ वन क्षेत्र के बालूभांग पंचायत अंतर्गत डाकादिरी के सुरक्षित वन क्षेत्र में नौ एकड़ से भी अधिक और कोटनासिमर में निजी जमीन में एक एकड़ में लगे अफीम की खेती को ट्रैक्टर की मदद से नष्ट किया है।
बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो को गुप्त सूचना मिली थी कि बारियातू प्रखंड के बालूभांग पंचायत में बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती किया गया है। जिसपर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन कर अभियान चलाया और करीब दस एकड़ में लगी अफीमकी फसल को नष्ट किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि बालूभांग और कोटनासिमर में पोस्ते की खेती की जा रही है। सूचना मिलते ही पहुंचकर पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर की सहायता से नष्ट कर दिया गया। वहीं इस जहरीले खेती करने वाले को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित कर वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में बालूमाथ थाना के एसआई कैलाश कुमार, सुनील कुमार और मकईयाटांड, मारंगलोइया पिकेट के सशस्त्र बल के जवान और वन विभाग की टीम शामिल थी।
Police destroyed illegal opium