Breaking :
||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख

लातेहार: छिपादोहर में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, भतीजे ने मारी थी चाची को गोली

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लातेहार : छिपादोहर पुलिस ने सोमवार को बैगाटोली में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना के आरोपी पवन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।

घायल महिला का रिम्स में चल रहा इलाज

एसडीपीओ ने बताया कि विगत 23 नवंबर को छिपादोहर थाना क्षेत्र के बैगाटोली में फायरिंग की घटना हुई थी। इस फायरिंग की घटना में घर के बाहर टहल रही अशोक ठाकुर की पत्नी बसंती देवी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। जिसे बरवाडीह सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया था। वहां से भी चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया था। वर्तमान में उसका रांची रिम्स में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: छिपादोहर में अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग, गोली लगने से महिला घायल, रेफर

एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा जांच के क्रम में पवन ठाकुर का नाम सामने आया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पवन ने फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार व ज़िंदा गोली भी बरामद किया है।

2020 में हुई थी आरोपी के मामा की हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि पवन रिश्ते में घायल महिला का भतीजा लगता है। आरोपी ने बताया कि 2020 में उसके मामा की हत्या हुई थी। उसे शक था कि इस हत्या में अशोक ठाकुर के परिवार का हाथ है। इसी शक में उसने अशोक की पत्नी बसंती देवी पर गोली चलायी थी।

छापामारी दल

छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि काशी माली समेत कई सशस्त्र बल शामिल थे।