Breaking :
||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार||सनकी प्रेमी ने लड़की के छोटे भाई की कर दी हत्या, गिरफ्तार||पलामू: होली मिलन समारोह में चाकूबाजी, दो सगे भाई घायल, बाप-बेटे समेत तीन गिरफ्तार||पलामू में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े दो की गोली मारकर हत्या, पिछले 48 घंटे में 5 हत्यायें||पलामू: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार||हत्या की योजना बनाते रिम्स से फरार कैदी राजा सिंह समेत दो अपराधी गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडलोहरदगा

लोहरदगा: नक्सली कमांडर की निशानदेही पर कोरगो के जंगल में तीन दिन तक चले सर्च अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लोहरदगा: जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरगो जंगल में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस एवं सुरक्षा बलों के तीन दिन तक चले ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोली का जखीरा बरामद हुआ। अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को एसपी रामकुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

एसपी रामकुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना अंतर्गत कोरगो जंगल में गुरुवार को 15 लाख के इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ के बाद शुक्रवार और शनिवार को भी जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बल ने पुलिस के साथ मिलकर भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोली का जखीरा बरामद किया।

एसपी ने इस ऑपरेशन के खत्म होने के बाद नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की। साथ ही नक्सली गतिविधियों में लिप्त लोगों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा है कि नक्सली जल्द से जल्द सरेंडर कर दें अन्यथा वे मारे जाएंगे। साथ ही कहा कि गलत रास्ते पर चल पड़े लोग सरकार की सरेंडर नीति का लाभ उठायें और मुख्यधारा से जुड़ जायें। इसी में उनकी और उनके परिवार की भलाई है।

आपको बता दें कि पुलिस को कोरगो गांव और आसपास के जंगल में शीर्ष नक्सली 15 लाख के इनामी रवींद्र गंझू के दस्ते की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके आधार पर संयुक्त रूप से सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी क्रम में शुक्रवार को रवींद्र गंझू के दस्ते से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक सब जोनल कमांडर की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।

दूसरे दिन गिरफ्तार नक्सली कमांडर गोविंद बिरिजिया की निशानदेही पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने माओवादियों के ठिकाने से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर, दो 303, एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल एवं 500 से अधिक गोलियां बरामद की। इसके पहले 29 दिसंबर को 200 आईईडी, आईडी कोडेक्स वायर, हथियार, कारतूस, नक्सली कागजात, मोबाईल फोन, दवा एवं दो पिट्ठू दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ बरामद किया गया था।