निलंबित होने के 3 दिन बाद थाना प्रभारी ने की आत्महत्या
policeman suicide palamu
नावा बाजार थाना के तीन दिन पूर्व नलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव ने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली है. थाना कैंपस में ही उन्होंने सुसाइड किया है. तीन दिन पहले लालजी यादव नावाबाजार थाना प्रभारी पद से हटाए गए थे और निलंबित किए गए थे. रांची के बुढ़मू थाने में मालखाना का प्रभार देने गए थे वहां से वापस लौटने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.
डीटीओ से बहस के बाद एसपी ने की थी कार्रवाई
जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव को जिले के परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन से बहस के बाद निलंबित कर दिया था. निलंबन के 3 दिनों के बाद इस तरह की घटना सामने आने पर कई तरह की बातें की जा रही हैं. हालांकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है सूचना मिलने पर पुलिस के कई वरीय अधिकारी नावा बाजार पहुंच गए हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.
सुबह नहीं जगने पर हुई जानकारी
बताया जाता है कि हर दिन पुलिस अवर निरीक्षक लालजी यादव सुबह में उठ जाया करते थे, लेकिन मंगलवार की सुबह नहीं जगे. सुबह में उन्हें नहीं देख कर साथी पुलिसकर्मियों ने उनके क्वार्टर में जाकर देखा जो वे फंदे पर लटके हुए थे. इसकी सूचना मिलते ही पूरे थाना परिसर में अफरातफरी मच गई. थाना के सारे स्टाफ और जवान क्वार्टर के आसपास जमा हो गए. बाद में इसकी सूचना जिले के एसपी औऱ पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा सहित अन्य अधिकारियों को दी गई. फिलहाल अनुसंधान का हवाला देते हुए थाना के अंदर किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है.
2012 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक थे लाल जी यादव
पुलिस अवर निरीक्षक लालजी यादव की आत्महत्या से उनके साथी पुलिसकर्मी हतप्रभ हैं. उनके साथ 2012 बैच में रहे पुलिस अवर निरीक्षक राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि लालजी काफी मिलनसार और मृदुभाषी पुलिस अधिकारी थे. काम के प्रति हमेशा सचेत रहते थे. अचानक उसकी आत्महत्या की सूचना मिली, इससे वे सकते में पड़ गए. लाल जी ने ऐसा औऱ इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया, इसका उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है.
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
policeman suicide palamu
इसे भी पढ़ें :- लातेहार: सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन व चिकित्सक पर लापरवाही बरतने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
इसे भी पढ़ें :- Good News : किशोरों के टीकाकरण में लातेहार जिला झारखंड में अव्वल
इसे भी पढ़ें :- झारखण्ड के इन हिस्सों में देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके