लातेहार मंडल कारा में छापा, डीसी ने कहा- मंडल कारा की सुरक्षा में नहीं हो चुक
Raid in Latehar Mandal Jail
निरीक्षण में नहीं पाया गया कोई भी आपत्तिजनक सामान
मंडल कारा के सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर जेल अधीक्षक को किया निर्देशित
लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से देर रात मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मंडल कारा कि संघन जांच की गई, लेकिन किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया। जिस पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा विधि व्यवस्था को देख कर संतुष्टि जाहिर की गई।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जेल की विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा जेल अधीक्षक को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं स्पष्ट कहा कि मंडल कारा की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो।
निरीक्षण के क्रम में मंडल कारा की विधि व्यवस्था में सुरक्षा को देखकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संतुष्टि भी जाहिर की गई।
मौके पर एसडीओ शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष मिश्रा, अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप, कारा अधीक्षक समेत प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।