Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

गारू: जियो नेटवर्क सेवा बहाल करने की मांग को लेकर बारेसाढ़ में नौ घंटे तक सड़क जाम

Road jam for nine hours in Baresadh

लातेहार : गारू प्रखंड में जियो नेटवर्क शुरू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मेदिनीनगर-महुआडांड़ मार्ग को नौ घंटे तक जाम कर दिया। नौ घंटे के बाद सीआई अलीमुद्दीन और वन विभाग के कर्मी जाम स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की।

इस दौरान ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया गया कि 22 जनवरी को सभी पक्षों की बैठक बुलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।

वार्ता करते अधिकारी, फोटो – आदर्श चंचल

आपको बता दें कि ग्रामीण पिछले पांच साल से बारेसाढ़ में इंटरनेट की समस्या को देखते हुए जियो नेटवर्क शुरू करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व में उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन भी दिया था और 15 जनवरी तक समस्या का समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन जाम की घोषणा की थी।

ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग और जियो के अधिकारी पिछले पांच साल से एक दूसरे पर आरोप लगाकर ग्रामीणों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। अगर 22 जनवरी को हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 23 जनवरी से फिर से आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Road jam for nine hours in Baresadh