KIDZEE प्री स्कूल में धूमधाम से मनाई गयी सरस्वती पूजा, बच्चों का कराया विद्यारम्भ संस्कार
kidzee latehar preschool
लातेहार : शहर के थाना चौक स्थित किड्जी प्री स्कूल में शनिवार को बसंत पंचमी के अवसर पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती की पूजा पूरे विधि-विधान से की गयी। इस अवसर पर पहली बार प्रवेश लेने वाले छात्रों का विद्यारंभ संस्कार किया गया। जबकि रविवार को मां सरस्वती को हवन और पूर्णाहुति के साथ विदाई दी गई।
किड्जी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में पहली बारप्रवेश लेने वाले छात्रों का माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मंत्रोच्चारण के साथ विद्यारम्भ संस्कार पूरा कराया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
इस अवसर पर केंद्र प्रमुख ने छात्रों को सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी पर्व की महिमा और गरिमा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पुराणों के अनुसार बसंत पंचमी को देवी सरस्वती पृथ्वी पर प्रकट हुई थीं और स्वर की उत्पत्ति हुई थी।
इस मौके पर निदेशक विनीता मिश्रा, सेंटर मैनेजर आकाश मिश्रा, शिक्षिका पारूल प्रिया, शिक्षिका शालिनी सिंह, शिक्षिका प्रियंका प्रियदर्शिनी, शिक्षिका सौम्या श्रुति, गार्ड सुचिता, मेड सुमित्रा समेत कई अभिभावक व बच्चे मौजूद थे।
kidzee latehar preschool
इसे भी पढ़ें – लातेहार: दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों ने रक्तदान कर बचाई मरीजों की जान
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar