Wednesday, February 12, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरगढ़वापलामू प्रमंडल

गढ़वा: सुरक्षाबलों ने किया भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गढ़वा : पुलिस और सीआरपीएफ-172 की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को कुदगरा पहाड़ के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अऩ्य समान बरामद किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बरामद सामानों में 16 पीस पांच किलो सिलिंडर, पांच पीस 2.5 किलोग्राम सिलेंडर, तीन हमाम दस्ता, एक जंग लगी हैंड ड्रिल मशीन, 2 1/2 किलो स्टील कंटेनर, 60 वाटर चेक वाल्व, 10 बॉल बेयरिंग, चार छाता स्टैंड, एक पांच किलो केन आईईडी और कॉर्डटेक्स तार शामिल है। सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया, जबकि अन्य समान को जब्त कर लिया।