Tuesday, November 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगारूपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाये गये हथियार और आईईडी बम किये बरामद

लातेहार : सीआरपीएफ के जवानों ने जिले के गारू थाना क्षेत्र के बोकाखाड़ गांव के पास पहाड़ी पर छापेमारी कर नक्सलियों द्वारा छिपाये गये हथियार, आईईडी बम और अन्य सामान बरामद किया। बरामद आईडी बम को सुरक्षाबलों ने जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया। सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी को सूचना मिली थी कि बोकाखाड़ के आसपास के पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों ने हथियार और बम छिपा रखे हैं। इस सूचना के बाद सीआरपीएफ की 214 बटालियन के अलावा सीआरपीएफ की 11 बटालियन और 112 बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान जवानों ने पहाड़ी पर एक जगह गड्ढे में छिपाकर रखे हथियार व अन्य सामान बरामद किया। इसमें एक रायफल, एक कट्टा, भारी मात्रा में आईईडी बम, नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान शामिल है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ 214 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संदीप कुमार शर्मा और डिप्टी कमांडेंट मयूर पी कर रहे हैं।

Latehar weapons IED bombs recovered