लातेहार: विहिप व बजरंग दल की बैठक में पदधारियों का चयन, सौरभ बनाए गए बजरंग दल के लातेहार जिला संयोजक
latehar VHP Bajrang Dal
लातेहार: विश्व हिंदू परिषद् व बजरंग दल की प्रांत कार्यसमिति की बैठक रविवार को धनबाद जिले के महुदा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई।
बैठक में विहिप एवं बजरंग दल के झारखंड राज्य के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं जिला संयोजकों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से सभी पदधारियों के बीच दायित्वों का बंटवारा किया गया।
इसमें सौरभ कुमार साहू (गोलू) को लातेहार बजरंग दल का जिला संयोजक बनाया गया। वहीं, पूर्व जिला संयोजक सूरज साहू को पलामू विभाग का सह संयोजक बनाया गया है। जबकि, उपेंद्र रंगीला को जिला अखाड़ा प्रमुख, अवकाश कुमार को जिला मिलन केंद्र प्रमुख, आशीष ओझा को जिला सह मंत्री एवं विनयकांत पांडेय को जिला धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख बनाया गया है।
नवनिर्वाचित जिला संयोजक सौरभ साहू ने कहा कि हिंदू सभ्यता-संस्कृति को सशक्त करना मेरा पहला कर्तव्य है।
उपरोक्त नवनिर्वाचित पदधारियों के चयन पर अंकित पांडेय, सागर कुमार, शुभम गुप्ता, कौशलकांत मिश्रा, पंकज दास, ऋतिक कुमार, अरूण उपाध्याय, रिषु राज गुप्ता आदि ने बधाई दी है।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
latehar VHP Bajrang Dal
इसे भी पढ़ें :- लातेहार: सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन व चिकित्सक पर लापरवाही बरतने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
इसे भी पढ़ें :- Good News : किशोरों के टीकाकरण में लातेहार जिला झारखंड में अव्वल