Breaking :
||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये
Wednesday, April 24, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू से अपहृत क्रशर संचालक 34 घंटे बाद अपराधियों के चंगुल से रिहा

पलामू : अपराधियों ने करीब 34 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार की देर रात जिला अंतर्गत पांडू के मुसीखाप रोड स्थित क्रशर से संचालक अनिल गुप्ता को मुक्त करा लिया। गढ़वा जिले के भवनाथपुर के परसोडीह गांव के मुख्य मार्ग पर अनिल गुप्ता को अपराधियों ने छोड़ दिया था। रात करीब 11 बजे अपहरणकर्ता अनिल को परसोडीह ले गये।

ज्ञात हो कि क्रशर संचालक अनिल गुप्ता का शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। क्रशर प्लांट से ही अनिल गुप्ता को अपराधी कार में जबरदस्ती ले गए। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया था।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस घटना के बाद से अपहृत क्रशर संचालक अनिल की सकुशल वापसी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा निगरानी कर रहे थे। इसको लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इसमें हुसैनाबाद, विश्रामपुर व छतरपुर के एसडीपीओ समेत 18 पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया था।

इसे भी पढ़ें :- पलामू में क्रशर संचालक का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी व क्रशर संचालक को मुक्त कराने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गढ़वा जिले के चार थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी इस अभियान से जोड़ा गया था। पुलिस प्रशासन की सक्रियता और बढ़ते दबाव को देख अपराधी दहशत में आ गये। अपराधी क्रशर संचालक को सकुशल भवनाथपुर थाना क्षेत्र के परसोडीह गांव लाकर रिहा कर दिया।

पत्रकारों से बातचीत में पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से अपहृत अनिल गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अपराधियों ने फिरौती के रूप में 20 लाख की मांग की थी।