Saturday, February 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: देवर और भाभी के प्रेम प्रसंग में बाधक बन रही थी पत्नी, दोनों ने मिलकर रास्ते से हटाया, अब गये जेल

लातेहार न्यूज प्रेम प्रसंग में हत्या

लातेहार : देवर और भाभी के प्रेम प्रसंग में बाधक बन रही पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवर मनरूप सिंह और भाभी कलावती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोमवार को प्रेस वार्ता में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि 23 मई को लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के गुवा गांव में मुनिता देवी की लाश संदिग्ध अवस्था में लटकी हुई मिली थी। इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने छापेमारी की और संदेह के आधार पर मृतक महिला के पति मनरूप सिंह और उसकी भाभी कलावती देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मुनिता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी है और साक्ष्य छुपाने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मनरूप सिंह और कलावती देवी के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच एक माह पहले मनरूप सिंह की शादी मुनिता देवी से हो गयी।

शादी के बाद भी मनरूप सिंह और उसकी भाभी के बीच प्रेम प्रसंग जारी रहा। जब मुनिता देवी ने इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी। इसी योजना के तहत 23 मई को दोनों ने मुनिता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका दिया। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लातेहार न्यूज प्रेम प्रसंग में हत्या