Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Wednesday, April 24, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

हजारीबाग: 11 हजार वोल्ट की चपेट में आया मिलादुन्नबी जुलूस में शामिल साउंड वाहन, एक की मौत, सात घायल

हजारीबाग के बड़कागांव में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हजारीबाग के बड़कागांव में लोगों की खुशी मातम में बदल गयी। दरअसल ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान ध्वनि वाहन में 11 हजार वोल्ट के तार से करंट लगने से एक की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ इलाके में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकल रहा था। जुलूस में ट्रैक्टर पर साउंड सिस्टम व लाइट बांधकर गुजर रहा था, इस दौरान ध्वनि वाहन ने ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार को छू लिया। जिससे ट्रैक्टर में करंट आ गया और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि इस हादसे में सात लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे में करंट लगने से घायल हुए लोगों का इलाज एसएमसीएच में चल रहा है। सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

हादसे में करंट लगने से घायल हुए लोगों का इलाज एसएमसीएच में किया जा रहा है। सभी की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

घटना के बाद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायलों का इलाज करा रहे हैं।