Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ: युवक को बिना लाइसेंस के हथियार लहराना पड़ा महंगा, डीसी ने पकड़ा

balumath latehar youth weapon

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिले के बालूमाथ क्षेत्र में बिना लाइसेंस के ही एक युवक हथियार लेकर घूम रहा था। डीसी अबु इमरान की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने उक्त युवक से पूछताछ की और हथियार को जप्त करने का आदेश पुलिस को दिया। हथियार बालूमाथ निवासी बिहारी यादव नामक व्यक्ति का था। उक्त युवक बिहारी यादव के निजी बॉडीगार्ड के रूप में काम करता है।

मिली जानकारी के अनुसार शत प्रतिशत वेक्सीनेशन को लेकर डीसी अबु इमरान गुरुवार को बालूमाथ प्रखंड में दौरा कर रहे थे। दौरे के क्रम उन्होंने सड़क पर एक युवक को हथियार के साथ देखा। युवक के बगल में ही बिहारी यादव भी खड़े थे।

डीसी ने हथियार को देखकर युवक से पूछताछ की। बिना ऑथराइज के हथियार को मोडिफाइड करना एक बड़ा सवाल है। पूछताछ के बाद डीसी अबु इमरान ने युवक को थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

balumath latehar youth weapon