Saturday, December 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

महिला यात्री के पर्स समेत नकदी व मोबाइल की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Theft of cash and mobile

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : चंदवा से बालूमाथ आने के क्रम में एक महिला यात्री का ₹7000 नगद और मोबाइल के साथ पर्स की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

उक्त महिला यात्री रांची जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पताल ग्राम निवासी संदीप राम की पत्नी रिंकी देवी है, जो आज चंदवा से बालूमाथ आने के क्रम के लिए कुणाल बस में बैठी थी कि इस दौरान चोरों ने उसके पर्स और पैकेट में रखी ₹7000 नगद तथा करीब ₹10000 की एंड्राइड मोबाइल की चोरी कर ली।

जिस संबंध में उक्त महिला ने बालूमाथ आने में कुणाल बस के कंडक्टर के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस छानबीन कर रही है।