Monday, February 10, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

टेंपो के अनियंत्रित होकर पलटने से दो युवती समेत तीन गंभीर रूप से घायल

शशि शेखर/ बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़पड़वा के सरईडीह पोखरी जाने वाली सड़क पर अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि टेंपो मेदिनीनगर से पोखरी कला जा रही थी।

टेंपो (JH03U 2290) दुर्घटना में घायल तीनों युवक-युवती पोखरी कला के रहने वाले हैं। ग्रामीणों इस बात की पुष्टि की है। जिसमें पोखरी कला निवासी कयूम अंसारी की बेटी सुहाना खातून, हकमोदीन अंसारी की बेटी रुकसाना खातून व समीउल्लाह अंसारी का बेटा इम्तियाज अंसारी गंभीर रूप से घायल है।

ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक-युवतियों को आनन-फानन में मेदनीनगर अस्पताल भेजा गया। इधर, सूचना मिलते ही बरवाडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।