सड़क हादसा: ऑटो व बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत
बारियातू /संजय राम
लातेहाऱ : बारियातू टीओपी क्षेत्र के शिबला मुख्य मार्ग पर ऑटो व बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार तूरी उम्र लगभग 22 वर्ष पिता कारू तूरी (शिबला, बारियातू) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक अपने बाइक होंडा JH01 CW1460 से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान एक ऑटो टक्कर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक का विवाह इसी वर्ष हुआ था।
हालांकि घटना के बाद युवक को आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से बालूमाथ अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक अशोक कुमार व सुरेंद्र कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी बारियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार को दे दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। गुरुवार की सुबह पोस्मार्टम के लिए लातेहाऱ सदर अस्पताल भेजा जाएगा।
अचानक हुए इस हादसे को लेकर पूरे परिवार में सदमे का माहौल है। वहीं पत्नी रोते-रोते बेहोश हो जा रही है।