पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका
पलामू उग्रवादी हमला टुडे
पलामू : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के उग्रवादियों ने सोमवार देर रात जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी स्थित एसकेएम ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों में आग लगा दी। इसके बाद वहां से भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।
बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा मालिक को करीब 14 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
ईंट भट्ठा मजदूरों ने बताया कि करीब 15-20 हथियारबंद उग्रवादियों ने मजदूरों को बंधक बना लिया और एक ट्रैक्टर से तेल उड़ेल कर सभी पांच ट्रैक्टरों में आग लगा दी। तीन ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर राख हो गये। आशंका जतायी जा रही है कि इस घटना को लेवी के लिए अंजाम दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया है कि एसडीपीओ सुजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस जिला बल, जैप और आईआरबी के सहयोग से इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। उधर, लंबे समय बाद हुई इस उग्रवादी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
पलामू उग्रवादी हमला टुडे