लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत
लातेहार TSPC रोशन सरेंडर
रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार
लातेहार : झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पांच लाख के इनामी उग्रवादी संगठन टीएसपीसी सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव उर्फ रोशन जी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी अंजनी अंजन, सीआरपीएफ 214 बटालियन कमांडेंट केडी जोशी व सीआरपीएफ 11वीं बटालियन कमांडेंट वेद प्रकाश तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। वह चतरा जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सुइयाटाड़ गांव का रहने वाला है।

पुलिस पदाधिकारियों ने इनाम की राशि का सौंपा चेक
झारखंड सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मौके पर पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने रोशन जी को इनाम की राशि का चेक व शाल भेंट कर सम्मानित किया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
झारखंड की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दशरथ ने किया सरेंडर
मौके पर आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि झारखंड की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और पुलिसिया दबिश के कारण उग्रवादी लगातार सरेंडर कर रहे हैं। इसी क्रम में टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर ने सरेंडर किया है। वह पूर्व में भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य था बाद में टीएसपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण जी के संपर्क में आकर टीएसपीसी में शामिल हो गया। टीएसपीसी में वह सबजोनल कमांडर के पद पर रहते हुए कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया। रोशन जी पर बालूमाथ, लातेहार, चंदवा, हेरहंज, मनिका, टंडवा एवं कुंदा थाने में 59 केस दर्ज है।

मुख्यधारा से भटके हुए युवा पुनर्वास नीति का उठायें लाभ
उन्होंने कहा कि इसके आत्मसमर्पण करने पीछे लातेहार एसपी अंजनी अंजन समेत अन्य पदाधिकारी व सीआरपीएफ 214 बटालियन का योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने अन्य भटके हुए युवाओं से सरकार के पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए सरेंडर करने की अपील की है।
लातेहार पुलिस को लगातार मिल रही सफलता
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि नक्सलियों व उग्रवादियों के खिलाफ लातेहार पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर टीएसपीसी के पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर दशरथ उरांव ने आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस टीम व शुभचिंतकों का प्रयास सराहनीय
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ व लातेहार पुलिस टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर लगातार इनपर दबाव बनाया जाता रहा है। साथ ही लातेहार की एक पुलिस टीम लगातार इनके परिजनों व शुभचिंतकों के माध्यम से इन्हे सरकार की पुनर्वास नीति से अवगत कराया जाता रहा। जिससे प्रभावित होकर इन्होने आज सरेंडर कर दिया। उन्होंने मुख्यधारा से भटके अन्य नक्सलियों को भी पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर करने की अपील की है।
लातेहार एसपी व अनिल उरांव से प्रेरित होकर किया सरेंडर
आत्मसमर्पण करने के बाद सबजोनल कमांडर रोशन जी ने कहा कि 2021 में टीएसपीसी के एरिया कमांडर अनिल उरांव ने सरेंडर किया था उसी से प्रेरित होकर उन्होंने भी पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है। उन्होंने मुख्यधारा से भटके हुए लोगों से सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए सरेंडर करने की अपील की।
मौके पर थे उपस्थित
इस मौके पर सीआरपीएफ 214 बटालियन कमांडेंट केडी जोशी, सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन कमांडेंट वेद प्रकाश तिवारी, अभिनव आनंद, विनोद कुमार कनोजिया, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर बबलू कुमार, लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी, मनिका थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह, मेजर सुशांत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
इन पुलिस पदाधिकारियों ने सरेंडर करने के लिए किया प्रेरित
एसडीपीओ लातेहार संतोष कुमार मिश्रा, एसडीपीओ बालूमाथ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर बबलू कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदवा अमित कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर बालूमाथ शशि रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लातेहार चंद्रशेखर चौधरी, मनिका थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक लातेहार धर्मेंद्र कुमार महतो और पुलिस अवर निरीक्षक छिपादोहर रंजीत राम शामिल है।
लातेहार TSPC रोशन सरेंडर