बरवाडीह के कटिया जंगल में शहीद जवान के पेट में बम प्लांट करने की घटना में शामिल कुख्यात नक्सली समेत दो गिरफ्तार
palamu pramandal news
गढ़वा : लातेहार जिले के बरवाडीह के कटिया जंगल में शहीद जवान के पेट में बम प्लांट करने के आरोपी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से जुड़े सुशील कुमार राम उर्फ रितेश जी उर्फ नितेश जी और उसके एक सहयोगी दशरथ राम को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 12 बोर की दो गन, 12 बोर की जिंदा गोली, जंगली केमोफ्लेज पैंट के चार, जंगली केमोफ्लेज टोपी पांच, एक चौड़े हरे रंग की कंपनी का जूता, एक बजाज कंपनी की बाइक और 14000 रुपये नकद बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार सुशील कुमार राम उर्फ रितेश जी उर्फ नितेश जी पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र के ढांचा बार गांव का रहने वाले है। जो शीर्ष नेता प्रशांत बोस और अरविंद जी का सहयोगी रहा है।
वर्तमान में भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी के नाम से एक अपराधी संगठन बनाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार दूसरा नक्सली दशरथ राम इसी का सहयोगी है। जो कांडी थाना क्षेत्र के नाउ भिलमा गांव का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुशील कुमार लातेहार जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र के कटिया जंगल में शहीद जवान के पेट में बम प्लांट करने की घटना में भी शामिल रहा है। इस पर लातेहार और गढ़वा जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
palamu pramandal news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar