Saturday, January 18, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरबरवाडीहलातेहार

बेतला नेशनल पार्क में हिरण के मांस के साथ दो गिरफ्तार, छापामारी जारी

Latehar palamu news

शशि शेखर/बरवाडीह

अन्य की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग एवं बरवाडीह पुलिस कर रही छापेमारी

लातेहार : पीटीआर क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क से सटे अखरा में वन विभाग और बरवाडीह पुलिस की टीम ने हिरण के मांस, हिरण का कटा सर, कुल्हाड़ी, तराजू और फंदा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है

इस संबंध में बेतला वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रेम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह जांच टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अखरा निवासी मुन्ना परहिया (33 वर्ष) पिता सकलदीप परहिया व अरविंद साहू (30 वर्ष) पिता स्वर्गीय झूलन साहू को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर अन्य स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में बेतला वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रेम प्रसाद ने बताया कि करीब दो वर्ष के बाद पीटीआर क्षेत्र में शिकारियों का ऐसा करतूत सामने आया है।

वन एवं वन्य जीव को लेकर वन विभाग के टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। अन्य बचे हुए लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

छापामारी टीम में वनपाल उमेश दुबे, संतोष सिंह, वनरक्षक देवेंद्र कुमार देव, नवीन कुमार, गोपाल भगत, निरंजन कुमार समेत कई लोग शामिल थे

Latehar palamu news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar