चंदवा में मालगाड़ी से कोयला चोरी करते दो पकड़ाये
Tori Chandwa news
लातेहार : चंदवा में टोरी आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर मणिकांत कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट टोरी की गश्ती टीम ने बिराटोली के पास से एक मालगाड़ी से कोयला चोरी करने वाले मुनेश्वर लोहरा और राजू लोहरा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद रेलवे कोर्ट डाल्टनगंज को सौंप दिया गया।
जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मालगाड़ी से अवैध रूप से कोयला चोरी किए जाने की सूचना लगातार मिल रही थी। इसी आलोक में रविवार की अहले सुबह टोरी आरपीएफ के द्वारा बिराटोली स्टेशन के समीप झाड़ियों में छुपकर एम्बुश बनाया गया।
इसी क्रम में कोयले से लदी एक मालगाड़ी स्टेशन पर रुकी, जब एक डिब्बे पर टॉर्च की रोशनी आने की आशंका हुई और बल के सभी सदस्य मालगाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति डिब्बे के ऊपर चढ़ कोयला गिरा रहा था। दूसरा व्यक्ति नीचे बोरी में कोयला एकत्रित कर रहा था। बल के सभी सदस्यों ने अचानक हमला कर दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम मुनेश्वर लोहरा, पिता जालू लोहरा (नवाटोली, चकला, चंदवा) और राजू लोहरा पिता बखोरी लोहरा, (बारा, बालूमाथ) बताया। ट्रेन से कोयला गिराए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने न तो कोई संतोषजनक जवाब दिया और न ही कोई वैध प्रमाण पत्र दिखाया। इस पर दोनों को रेलवे संपत्ति अधिनियम 1966 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर डाल्टनगंज भेज दिया गया।
अभियान में अजित कुमार, राम कृष्ण राम, आरक्षी लोकेश कुमार, आरक्षी कुंदन कुमार राम आरक्षी राजेन्द्र कुमार तिवारी व आरपीएफ के जवान शामिल थे।
Tori Chandwa news