Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो जेई सेवामुक्त, एक पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश

पलामू : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं के प्रखंडवार समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मनरेगा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सप्ताह में एक दिन प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जेई को बुलाकर पंचायत में चल रही योजनाओं की समीक्षा करें।

ऑन द स्पॉट दो जेई सेवामुक्त और एक जेई के ऊपर कानूनी कार्रवाई का दिया निर्देश

उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान मनरेगा कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण ऑन द स्पॉट हुसैनाबाद और सतबरवा प्रखंड के जेई को सेवामुक्त कर दिया। जबकि लेस्लीगंज के जेई के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी और बीपीओ को मनरेगा और आंगनबाड़ी के कार्यों को लंबित रखने के कारण शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ और जेई को क्षेत्र भ्रमण कर मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश

उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बीपीओ को निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी, पीएम आवास, अंबेडकर आवास, इंदिरा आवास, आधार सीडिंग, पोटो हो खेल, बागवानी आदि लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करें। उपायुक्त ने पांडू, पांकी और चैनपुर प्रखंड के बीडीओ और बीपीओ को अगले 15 दिन के अंदर सौ प्रतिशत आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया।

पशुओं के वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश

उपायुक्त ने पलामू जिले में पशुओं के वैक्सीनेशन को लेकर संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन करने वाले लोगों को जेएसपीएल के माध्यम से सभी प्रखंडो में एक सप्ताह के अंदर प्रशिक्षण देकर दस दिनों के अंदर पशुओं को वैक्सीन देकर जिले को वैक्सीन मुक्त करें। उन्होनें सभी बीपीओ, आवास के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व जेएसएलपीएस बीपीएम को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए ग्रामीण विकास की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने की बात कही।

बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावे उप विकास आयुक्त रवि आनंद, डीएचओ, जिले के सभी बीडीओ, बीपीओ, आवास को-ऑर्डिनेटर, बीपीएम, जेई समेत प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा से जुड़े कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Palamu MNREGA JE relieved service