बोलेरो व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, कई घायल
लातेहार : महुआडांड़-डालटनगंज मार्ग पर जाता मोड़ के समीप बोलेरो और ऑटो की सीधी टक्कर में महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना बुधवार शाम की है।
मृतकों की पहचान मिलयानुस टोप्पो (55) और बेरना देत (54) के रूप में की गई। दोनों महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्सी पंचायत के गोयरा गांव के रहने वाले थे।
बताया जाता है कि मृतक अपने परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदार के यहां से ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जा में लेकर थाने ले आई। जबकि हादसे में घायल अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।