लातेहार: जंगली गेंठी-कंदा खाने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत, गांव में पसरा मातम
latehar breaking news
संजय राम/बारियातू
लातेहार : बरियातू प्रखंड अंतर्गत बालूभांग पंचायत के गम्हरिया टोला निवासी पचन गंझू (65 वर्ष) और उनकी बहू फगुनी देवी (32 वर्ष) की जंगली गेंठी खाने से मौत हो गई। जबकि तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से बीमार हो गई। उसका इलाज लातेहार सदर अस्पताल में किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक पचन गंझु अपने छः परिवार पुत्र रामकुमार गंझु (35), बहु फागुनी देवी, पोता अरुण कुमार (5), पोती टीक्की कुमारी (3) व एक छोटा पुत्र बिनु गंझु (20 ) के साथ रहते थे। एक जनवरी को पचन गंझु जंगल गए और गेंठी घर ले आये। पचन गंझु, बहु फगुनी देवी व उनकी पोती टिक्की कुमारी सभी ने दोपहर को घर में बनाए गेंठी भोजन के रूप में खाया। खाने के महज एक घंटे के अंदर पचन की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।
इसके बाद बहु फगुनी देवी व बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी तो ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बालूमाथ सीएचसी ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्तिथि को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया। जहाँ दो जनवरी की शाम फगुनी देवी की मौत हो गई। मृतिका फगुनी का शव 3 जनवरी को पोस्मार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।
वंही तीन वर्षीय बच्ची टिक्की को सदर अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। तीन दिनों के अन्दर एक ही परिवार के दो लोगों की गेंठी खाने से हुई मौत के बाद पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
latehar breaking news