Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

हटाये जायेंगे सत्ता परिवर्तन की साजिश में शामिल सरकार के दो मंत्री, कांग्रेस ने दी हरी झंडी

रांची : झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से शामिल कम से कम दो मंत्रियों को 15 अगस्त से पहले हटा दिया जाएगा। इन दोनों मंत्रियों पर सत्ता परिवर्तन की चल रही कवायद के सूत्रधार होने का आरोप है, लेकिन पार्टी और सरकार राजनीतिक कारणों से कोई कार्रवाई करने से बच रही है।

यही कारण है कि हाल के दिनों में इन मंत्रियों के विभागों में बड़े पैमाने पर फेरबदल के आधार पर इन मंत्रियों की खबरों को लिया जाएगा। तबादलों में भारी कमाई की शिकायतें विधायकों के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच चुकी हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मंत्रियों और विधायकों की पैरवी नहीं सुने जाने की बात भी नेता लगातार बोल रहे हैं। दोनों मंत्रियों के नाम चर्चा में सबके सामने आने लगे हैं, लेकिन जबतक बदलाव नहीं हो, सभी ने चुप्पी साध रखी है। माना जा रहा है कि 7 अगस्त के आसपास ही कार्रवाई हो जाएगी, लेकिन अगर देर भी हुई 15 अगस्त तक इसकी अंतिम सीमा होगी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

जिन दो मंत्रियों को बदले जाने की बात कही जा रही है उसके लिए कांग्रेस आलाकमान से भी हरी झंडी मिल गई है। मुख्यमंत्री अन्य मंत्रियों के विभाग भी बदल सकते हैं। इनके बदले युवा चेहरों को मौका मिलेगा। इस फेरबदल में झामुमो से एक मंत्री और बनाए जाने की चर्चा है। बहरहाल, सभी को मुख्यमंत्री के निर्णय का इंतजार है।