Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

लातेहार : शिवपुरी मोहल्ले से दो नाबालिग बच्चे पिछले 8 दिसंबर से लापता, अनहोनी की आशंका, परिजन परेशान

लातेहार : जिला मुख्यालय के शिवपुरी मोहल्ले से पिछले 8 दिसंबर से दो नाबालिग बच्चे लापता हैं, जिससे उनका परिवार काफी परेशान है। परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। जिसके आधार पर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी लापता बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

लापता बच्चों में अंजलि कुमारी (12 वर्ष) व पवन कुमार (10 वर्ष) पिता सनी कुमार शामिल है। दोनों बीते 8 दिसंबर को अपने घर से कबाड़ चुनने के लिए निकले थे जो आज तक वापस नहीं लौटे।

हालांकि परेशान परिजनों ने अपने सगे संबंधियों और जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी खोजबीन की। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

बच्चों के पिता सनी ने बताया कि हमलोग पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं। लेकिन वर्तमान में लातेहार जिला मुख्यालय के शिवपुरी मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं और कबाड़ चुनकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए उनके साथ किसी तरह की अनहोनी न हो जाय इसको लेकर मन में भय सता रहा है।

बच्चों की माता काजल देवी ने रोते हुए बताया कि पिछले बुधवार को बच्चे घर से कबाड़ चुनने के लिए निकले जो आज तक वापस नहीं लौटे। हमलोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे नहीं मिले।

परिजनों ने बताया कि खोजबीन के दौरान पता चला कि बच्चों को सदर थाना क्षेत्र के बहेराटांड़ मोहल्ले में 8 दिसंबर को कबाड़ चुनते देखा गया था। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *