Breaking :
||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार||सनकी प्रेमी ने लड़की के छोटे भाई की कर दी हत्या, गिरफ्तार||पलामू: होली मिलन समारोह में चाकूबाजी, दो सगे भाई घायल, बाप-बेटे समेत तीन गिरफ्तार||पलामू में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े दो की गोली मारकर हत्या, पिछले 48 घंटे में 5 हत्यायें||पलामू: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार||हत्या की योजना बनाते रिम्स से फरार कैदी राजा सिंह समेत दो अपराधी गिरफ्तार||पलामू: नशीली टेबलेट, सिरप और गांजा के साथ दंपत्ति गिरफ्तार||पलामू: दो तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में दो भाइयों की दर्दनाक मौत||पलामू में 50 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

अपडेट: जामताड़ा विधायक की कार से मिले बेहिसाब नकदी, मशीन से होगी गिनती

पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के ये तीनों विधायक एक ही वाहन में सवार होकर पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे। शनिवार की देर शाम उनकी कार को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया और वाहन की तलाशी ली गयी।

बताया जा रहा है कि वाहन में भारी मात्रा में नकदी रखी हुई थी। पुलिस के मुताबिक बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। नगदी की गिनती मशीन से की जाएगी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस बीच झारखंड के जामताड़ा से आ रहे एक वाहन को रोक लिया गया। कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे।

कार में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल थे। इस दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने बताया कि वाहन के अंदर से बेहिसाब नकदी मिली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि कितना कैश है। बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। नगदी की गिनती मशीन से की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है। कार पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का बोर्ड लगा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।