Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

लातेहार: बुजुर्ग दंपति की हत्या के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत

लातेहार : जिला मुख्यालय के जेल में बंद विचाराधीन बंदी सेंधू मुंडा की शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सेंधू मुंडा चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव का रहने वाला था। उस पर डायन बिसाही के शक में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या का आरोप था। इस मामले में उसे तीन मई को जेल भेजा गया था।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह उसकी तबियत काफी बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गया। हालांकि जेल के अस्पताल में उसका इलाज किया गया लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इलाज कर रहे चिकित्सक श्रवण महतो ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कैदी को मिर्गी का दौरा पड़ा था, जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गयी थी इसी वजह से उसकी मौत हुई होगी।

इधर, कैदी की मौत की सूचना पर जिला प्रशासन ने बीडीओ मेघनाथ उरांव को मामले की जानकारी लेने के लिए सदर अस्पताल भेजा। जानकारी लेने के बाद बीडीओ ने वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए मृतक कैदी के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी।

विचाराधीन कैदी के शव का पोस्मार्टम जिला प्रशासन द्वारा गठित मेडिकल टीम के द्वारा किया जायेगा। मेडिकल टीम के गठन की प्रक्रिया शरू कर दी गयी है। बताया गया कि पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जायेगा। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि कैदी की मौत किस कारण से हुई।

बता दें कि चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव में बीते दो मई की रात डायन बिसाही के शक में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या हुई थी। पुलिस ने जांच के क्रम में इस हत्याकांड में शामिल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन मई को जेल भेजा था। उन्हीं 13 आरोपियों में सेंधू मुंडा भी शामिल था। तब से वह जेल में बंद था। जहां शनिवार की सुबह उसकी तबियत अचानक बिगड़ गयी।