लातेहार: ग्रामीणों ने RPF पर लगाया गाली-गलौज व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप
बीरेंद्र प्रसाद/लातेहार
उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर लगायी न्याय की गुहार
लातेहार : सदर प्रखंड के मननचोटाग गांव के ग्रामीणों ने आरपीएफ पर प्रताड़ित करने, महिलाओं के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। इससे आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरुष पंचायत समिति सदस्य के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
धनकारा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ने कहा कि आरपीएफ पुलिस द्वारा लगातार चार दिनों से ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं होने के बावजूद आरपीएफ के जवान घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी करते हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेन से कोयला उतारने का आरोप लगाकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। जबकि इस कार्य में ग्रामीणों की कोई संलिप्तता नहीं है। आरपीएफ का कहना है कि रात में सभी कोयला उतारते हैं। सबको जेल भेज देंगे। ग्रामीणों ने मामले की गंभीरता को से लेते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आक्रोशित ग्रामीणों में सूरज प्रसाद, लक्ष्मण यादव, जीवनंदन सिंह, बालेश्वर यादव, गिरजा प्रसाद, अखिलेश यादव, कामेश्वर सिंह, प्रदीप सिंह, करीमन उरांव, प्रयाग यादव, नरेश प्रसाद, फूलो देवी, मीना देवी, सरिता देवी, प्रमिला देवी, कमला देवी, कविता देवी, नरेश उरांव, शारदा देवी समेत कई ग्रामीण शामिल थे।
Latehar News Today