Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ : विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने किया 4 घंटे सड़क जाम

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : सीसीएल की मगध संघ मित्रा एरिया द्वारा संचालित बालूमाथ के आरा चमातू कोलियरी से प्रभावित ग्रामीणों ने गुरुवार को चार घंटे तक आरा ग्राम के पन्नाटांड़ में सड़क जाम कर दिया। जिस कारण कोलियरी से कोयले का परिवहन पूरी तरह से थप हो गया और वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

ग्रामीणों का आरोप था कि जब से इस खेत्र में कोलियरी खुली है तब से इस क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। सीसीएल द्वारा प्रभावित ग्रामीणों को समुचित मात्रा में नौकरी और मुआवजा भी नहीं दिया गया है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पद रहा है।

ग्रामीणों का कहना था कि जब से इस क्षेत्र में कोलियरी खुली है तब से इस क्षेत्र के कुएं और चापाकल जवाब दे दिए हैं, लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों ने कहा कि जब से इस क्षेत्र में कोलियरी खुली है तब से खेतीबारी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं सीसीएल प्रबंधन मुआवजा को लेकर आनाकानी कर रही है और न ही रोजगार की व्यवस्था कर रही है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक सड़क जाम रहेगा।

इधर, जाम की सूचना पर अमरवाडीह पुलिस पिकेट के अधिकारी और सीसीएल के कई अधिकारी जामस्थल पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया। लोगों को कहा गया कि आपकी सडकों पर हमेशा पानी का छिड़काव होगा और पेयजल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।