Saturday, January 18, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग

लातेहार में 65.24 फीसदी वोटिंग

लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए और जानकारी साझा करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण के तहत सभी श्रेणी के मतदाता जैसे वृद्ध, दिव्यांग, युवा, महिला, नये मतदाताओं ने कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लातेहार में 65.24 फीसदी वोटिंग

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। सभी बूथों पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। व्हीलचेयर, रैंप, पेयजल, शौचालय एवं सुरक्षा के इंतजाम किये गये थें।

लातेहार में 65.24 फीसदी वोटिंग
First time voters

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

04 चतरा लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वाह्न 9 बजे तक 74 लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 11. 94% एवं 73 मनिका विधानसभा क्षेत्र में 10.84% मतदान प्रतिशत रहा। इसी प्रकार पूर्वाह्न 11 बजे तक 74 लातेहार में 27.62% एवं 73 मनिका में 22.95% मतदान प्रतिशत रहा। वहीं अपराह्न 01 बजे तक 74 लातेहार 44.20% एवं 73 मनिका में 42.57% मतदान प्रतिशत रहा। अपराह्न 03 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 74 लातेहार में 56.84% जबकि 73 मनिका में 54.72% रहा। अपराह्न 05 बजे तक 74 लातेहार का मतदान प्रतिशत 66.76 % जबकि 73 मनिका का 63.72% रहा। वहीं दोनों विधानसभा क्षेत्रों का कुल मतदान प्रतिशत 65.24% दर्ज की गयी।

लातेहार जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न करायी गयी। अंतिम रूप से मतदान प्रतिशत 74 लातेहार का 66.76% जबकि 73 मनिका का 63.72% दर्ज की गयी एवं उक्त दोनों विधानसभा का मतदान प्रतिशत दर पूर्णरूपेण 65.24% रहा।

लातेहार में 65.24 फीसदी वोटिंग

सभी बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी। उत्साह भरे माहौल में मतदाताओं ने मतदान प्रकिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करायी।

प्रेस वार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश समेत अन्य पदाधिकारी , विभिन्न संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

लातेहार में 65.24 फीसदी वोटिंग