जंगली हाथियों का उत्पात जारी, फसलों को रौंदकर किया बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के बसिया पंचायत अंतर्गत बहेरा ग्राम में जंगली हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। इस गांव में बीते 6 माह के भीतर जंगली हाथियों द्वारा तीसरी बार उत्पात की गई है। जिससे किसानों को लाखों रुपए की क्षति हुई है।
जंगली हाथियों द्वारा बुधवार की देर रात की गई उत्पात से बहेरा ग्राम निवासी दिलेश्वर यादव, सुबोध यादव, प्रदीप यादव समेत दर्जनाधिक किसानों के खेतों में लगाई गई आलू, टमाटर, गेहूं सरसों व धान आदि फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया।
इस दौरान प्रदीप यादव के खलिहान में रखे धान के 70 बोझा धान को जंगली हाथियों ने चट कर डाला। इधर, लगातार जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जंगली हाथियों को भगाने और उचित मुआवजा की गुहार लगाई है।