लातेहार : महिला ने दर्ज कराई छेड़छाड़ व मारपीट की प्राथमिकी
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पेशरार पंचायत के पतरातू गांव निवासी महिला सुलेखा देवी पति सुरेंद्र यादव ने घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
सदर थाना में दिए गए आवेदन में महिला ने बताया है कि मेरे पति बैंगलोर काम करने गए हैं, इसी का फ़ायदा उठाकर कुलगड़ा गांव निवासी बसंत सिंह घर में घुसकर बदसलूकी से बात करते हुए छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसका चचेरा भाई अजय सिंह आया और दोनों भाइयों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
इधर, महिला द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है।