Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

कुएं से महिला का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

bariyatu latehar news

संजय राम/बारियातू

लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू टीओपी के गुलगुलिया मोहल्ला के पास कुएं से एक महिला का शव बरामद किया गया है।

मृत महिला की पहचान गुलगुलिया मुहल्ला निवासी प्रमोद उर्फ शुकुल साव की पत्नी उर्मिला देवी (28)) के रूप में हुई है।

मृतका के पति शुकुल ने बताया कि वह सुबह चार बजे के आसपास घर से बाहर निकली थी। जब एक घंटे के बाद भी वह घर नहीं लौटी तो हमलोगों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच आसपास के लोगों ने बताया कि सिचाई कूप के पास चप्पल पड़ा हुआ है। कुएं के पास पहुंचा तो देखा चप्पल उर्मिला का ही था। जब कुएं में देखा तो उसका शव पानी में तैर रहा था।

इसके बाद इस बात सूचना टीओपी प्रभारी को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी जयनारायण मेहता सदल बल कुएं के पास पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि ये हत्या है या आत्महत्या इसको लेकर हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

इधर, मृत महिला के दो बच्चे प्रिंस कुमार व पीयूष कुमार का रोते-रोते बुरा हाल है।

bariyatu latehar news