आधार में गड़बड़ी से राशन उठाव में आ रही समस्या को लेकर महिला समाजसेवी ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
barwadih bdo aadhaar pds news
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के छेचा, खुरा, बरवाडीह, मोरवाई, लात, मंगरा समेत अधिकांश पंचायतों में संचालित जन वितरण प्रणाली केंद्रों में कार्ड धारकों का आधार कार्ड लिंक न होने व राशन कार्ड में दूसरे का आधार लिंक हो जाने के कारण राशन उठाव में परेशानी हो रही है।
कार्ड धारकों की परेशानी को देखते हुए प्रखण्ड की महिला समाजसेवी सह अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव संतोषी शेखर ने सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय को जिले के उपायुक्त अबु इमरान के नाम एक मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने जिला उपायुक्त को अवगत कराया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों जन वितरण प्रणाली केंद्र के कार्ड धारको का कार्ड में दूसरे का आधार लिंक किए जाने, आधार कार्ड से लिंक ना होने व अपडेट ना होने जैसी समस्याओं के कारण राशन उठाव नहीं हो पा रहा है।
यह समस्या महीनों से चली आ रही है, जिसे शिकायत के बाद भी ठीक नहीं कराया जा सका। अब कार्ड धारकों के समक्ष राशन की समस्या उत्पन्न हो गई है।
महिला समाज सेवी संतोषी शेखर ने सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों में विशेष कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त कर इस समस्या को दूर करने की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर राज्य के खाद आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव को भी पत्र लिखा गया है।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश ने मामले को लेकर जिला उपायुक्त को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया है।
barwadih bdo aadhaar pds news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar