बालूमाथ: थाना प्रभारी स्व लालजी यादव के मामले को लेकर यादव महासभा ने निकाला कैंडल मार्च
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शुक्रवार की संध्या यादव महासभा के बैनर तले पलामू जिले के नावा बाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव के मामले को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।
कैंडल मार्च प्रखंड कार्यालय के सामने से प्रारंभ होकर मुरपा मोड़, चेक नाका, थाना चौक, दुर्गा मंडप होते हुए बालूमाथ थाना चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया।
सभा में यादव महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बली यादव ने कहा कि पलामू के नावा बाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव की मौत के पीछे एक गहरी साजिश है। जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
वहीं राजधानी यादव ने कहा कि लालजी यादव की मामले में वहां के डीटीओ और एसपी को तत्काल बर्खास्त किया जाए और मृतक के परिजन को एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि और नौकरी दिया जाए।
मौके पर मोहर सिंह यादव, कामेश्वर यादव, लक्ष्मण यादव, रामप्रवेश यादव, बालूमाथ यादव महासभा के अध्यक्ष संजय यादव, प्रीतलाल यादव, प्रदीप यादव, लवकुश यादव, मनोज यादव, गंगेश्वर यादव, संतोष यादव, राजेश यादव, निर्मल यादव, मोहन यादव, नवीन यादव, दीपक यादव समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई। जबकि इस कैंडल मार्च में प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
https://www.facebook.com/newssenselatehar
https://thenewssense.in/category/latehar