Breaking :
||पलामू: प्यार में पड़कर युवक ने दे दी जान, तीन पन्ने के सुसाइड नोट में लिखी दास्तान…आप भी पढ़िये||झारखंड के अति नक्सल प्रभावित छह जिलों को विशेष केंद्रीय सहायता||लातेहार: मनिका में युवक की बेरहमी से हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: जिले के 30 पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी, सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने किया विरोध||लातेहार: हेरहंज में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, आहत दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें||झारखंड: अप्रैल महीने में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद||गढ़वा: दामाद के प्यार में पागल सास ने कर दी पति की हत्या||अब देवघर में होगा G-20 शिखर सम्मेलन, 15 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा||प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने के मामले में विधायक इरफान अंसारी साक्ष्य के अभाव में बरी||पढ़ाई में अब गरीबी नहीं बनेगी बाधा, होनहार छात्र अंकित को हर संभव सरकारी मदद देने का मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल से धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

बदायूं : गुजरात एटीएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल के जरिए धमकी देने के आरोप में इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट अमन सक्सेना को शनिवार रात यहां गिरफ्तार किया। इसी कड़ी में गुजरात की एक युवती और एक युवक का नाम भी सामने आया है। गुजरात एटीएस भी उनकी तलाश कर रही है। देर रात तक पूछताछ के बाद गुजरात एटीएस अमन को अपने साथ ले गयी।

बदायूं पुलिस के मुताबिक गुजरात एटीएस इंस्पेक्टर वीएन बघेला टीम के साथ रात करीब 10 बजे सिविल लाइन थाने पहुंचे. इसके बाद अमन सक्सेना को स्थानीय पुलिस की मदद से आदर्श नगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री कार्यालय की आईडी पर ई-मेल कर धमकी दी गयी थी।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि अमन सक्सेना कुछ समय पहले बरेली के राजर्षि कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया। प्रधानमंत्री को किस मकसद से धमकाया गया, इसकी जांच की जा रही है। गुजरात एटीएस इंस्पेक्टर वीएल बघेला ने अन्य दो आरोपियों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की।

सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर सहनसरवीर सिंह ने बताया कि गुजरात एटीएस ने ईमेल की जांच के सिलसिले में अमन सक्सेना को गिरफ्तार किया है। अमन सक्सेना पहले भी लैपटॉप चोरी आदि के आरोप में पकड़ा जा चुका है। उस समय छात्र होने के नाते पुलिस ने लैपटॉप बरामद कर उसे छोड़ दिया था।