लातेहार : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरी में एक युवक ने बुधवार की रात अपने स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान दीपक कुजूर (26) पिता स्व जेम्स कुजूर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक बुधवार की रात खाना खाकर अपने रूम में सोने चला गया। अहले सुबह युवक का फोन बजने लगा। जब काफी देर तक बजने के बाद भी वह नहीं जगा तो मां उसको उठाने के लिए गई।
जब काफी देर तक दरवाजा पीटने व खटखटाने के बाद भी युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजे की छेद से उसकी मां ने देखा कि युवक फंदे से लटका हुआ था। जिसे देखकर उसकी मां रोने चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। जिसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।