Saturday, December 14, 2024
चतरा

चतरा: कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच शुरू

Chatra Kasturba Gandhi Vidyalaya

चतरा : इटखोरी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा मीना कुमारी मंगलवार की सुबह शौच के लिए स्कूल के शौचालय में गयी थी। जब काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटी तो छात्राओं ने शौचालय में जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था में पेट के बल पड़ी थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गयी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

छात्रा करणी गांव की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम स्व. नरेश दांगी था। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

कस्तूरबा विद्यालय के प्रभारी वार्डन बबली यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे सभी छात्राओं को नित्य क्रिया के लिए उठा दिया गया था। करीब आधे घंटे के बाद स्कूल की कुछ छात्राओं ने उन्हें सूचना दी कि नौवीं कक्षा की छात्रा मीना शौचालय में गिर गयी है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंची।

इस दौरान शौचालय कक्ष का दरवाजा खुला था। बच्ची वहीं गिरी पड़ी थी। इसके बाद बच्ची को शौचालय से बाहर निकाला गया। उसकी धड़कन चल रही थी। लेकिन वह होश में नहीं थी। आनन-फानन में युवती को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

Chatra Kasturba Gandhi Vidyalaya