RRR की सफलता के बाद साउथ की ये फ़िल्में आ रहीं हैं बॉलीवुड के छक्के छुड़ाने
साउथ की फ़िल्में
RRR’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 5 दिन में ही 620 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना है कि ‘RRR’ लाइफ टाइम बिजनेस के मामले में पहले हफ्ते में ही ‘बाहुबली’ के कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ देगी।
ऐसी ही आने वाली साउथ की कुछ फ़िल्में हैं जिसके सामने बॉलीवुड की फ़िल्में फेल नज़र आती हैं। यहाँ हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे :-
KGF चैप्टर 2
KGF चैप्टर 2 आनेवाली कन्नड़ भाषा की एक्शन फिल्म है, जो प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है। KGF चैप्टर 2, K.G.F चैप्टर 1 की अगली कड़ी है। फिल्म में यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज हैं जैसे बड़े स्टार्स हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है। K.G.F चैप्टर 1 ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। KGF चैप्टर 2 के भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की उम्मीद है।
KGF Chapter 2 trailer –
लाइगर
लाइगर एक आगामी भारतीय स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है। जिसे पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे हैं मुख्या किरदार में है , जबकि रोनित रॉय और राम्या कृष्णा सहायक भूमिका निभाएंगे। माइक टायसन इस फिल्म के साथ भारतीय सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले हैं। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट की गई है। फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज़ होगी।
आदिपुरुष
आदिपुरुष महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक फिल्म है। यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई है। फिल्म में प्रभास , कृति सनोन और सैफ अली खान लंकेश के रूप में हैं। ₹500 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। फिल्म के रिलीज़ होने की तिथि 12 जनवरी 2023 है।
सालार
सालार एक आगामी भारतीय एक्शन फिल्म है। इसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। इसमें प्रभास, श्रुति हासन और जगपति बाबू मुख्या किरदार में है। सालार पहले 14 अप्रैल 2022 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन निर्देशक नील और निर्माता के फैसले के कारण देरी हुई क्योंकि उनकी दूसरी फिल्म के.जी.एफ: अध्याय 2 उस दिन रिलीज हो रही थी। फिल्म को तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में भी डब किया जाएगा।
बीस्ट
बीस्ट एक आगामी भारतीय तमिल भाषा की ब्लैक कॉमेडी एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जो नेल्सन द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में विजय और पूजा हेगड़े मुख्या किरदार में हैं, जबकि सेल्वाराघवन और योगी बाबू सहायक भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की रिलीज़ डेट 13 अप्रैल 2022 निर्धारित है।
news source – wikipedia
image source – twitter