Breaking :
||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये
Wednesday, April 24, 2024
गढ़वा

गढ़वा: झामुमो नेता की हत्या के मामले में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया जनाजे को कंधा

गढ़वा : जिले के चिनिया में गुरुवार शाम को झामुमो की केंद्रीय समिति के सदस्य सह मुखिया पति अयूब मंसूरी की अपराधियों ने हत्या कर दी। इस मामले में मृतक के बड़े भाई यासीन मंसूरी द्वारा चिनिया थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी अयूब के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे। हालांकि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

झामुमो नेता अयूब मंसूरी की फ़ाइल फोटो-ट्विटर

मृतक के बड़े भाई यासीन की ओर से पुलिस को दी गयी अर्जी में आरोप लगाया गया कि चिनिया के रहने वाले बाल्मीकि गुप्ता और सद्दाम अंसारी ने मिलकर राजनीतिक रंजिश के तहत उसके भाई की हत्या कर दी। आवेदन में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस से दंडित करने की मांग की गयी है।

वहीं, इस घटना को लेकर चिनिया में शुक्रवार को काफी आक्रोश देखा गया. सभी व्यवसायियों ने अयूब अंसारी की हत्या के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें को बंद रखा. चिनिया से यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरीके से बंद रहा. इस घटना से पूरे चिनिया प्रखंड पूरे दिन मातम छाया रहा. सभी समुदाय के लोगों में शोक की लहर देखी गई.

वहीं इस घटना को लेकर शुक्रवार को चिनिया में काफी आक्रोश देखा गया। अयूब अंसारी की हत्या के विरोध में सभी कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। चिनिया से यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा।

इधर, दोपहर में जब अयूब का अंतिम संस्कार हुआ तो उसमें लोगों की भारी भीड़ थी। अंतिम संस्कार में सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया। बाद में रांची से मंत्री सह स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर भी हेलीकॉप्टर से चिनिया पहुंचे और संवेदना व्यक्त करते हुए जनाजे को कंधा दिया। इसके साथ ही मंत्री ने अयूब के परिजनों को दो लाख रुपये का चेक भी भेंट किया।

घटना को लेकर रंका एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक ने बताया कि मृतक के बड़े भाई का आवेदन मिला है। पुलिस द्वारा आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है। वहीं, गढ़वा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी की टीम गठित की गयी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुला कर दिया जाएगा।

बता दें कि गुरुवार की शाम को अयूब मंसूरी की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी थी, जब वह रोज की तरह शाम को मस्जिद की ओर काम से निकल रहा था। बताया जाता है कि करीब सात बजे जैसे ही वह गांव के सफीक अंसारी के घर के पास पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उस पर लगातार दो गोलियां चला दीं। इसमें एक गोली उनकी गर्दन में लगी, जबकि दूसरी गोली कमर के नीचे लगी। जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। आनन-फानन में लोग उसे सदर अस्पताल गढ़वा ले गए और इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।