Friday, October 11, 2024
झारखंड

बूढ़ा पहाड़ इलाके का दौरा करेंगे सीआरपीएफ डीजी, नक्सलियों के विरुद्ध बड़े ऑपरेशन की तैयारी

Jharkhand CRPF DG

रांची: सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह झारखंड दौरे पर बूढ़ा पहाड़ इलाके का दौरा करेंगे। वह बुधवार को झारखंड पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की टीम बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर रही है।

हाल के दिनों में नक्सली अभियान में कई सफलताएं मिली हैं। कई इनामी नक्सली पकड़े गए, जबकि कई ने सरेंडर कर दिया। अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। वे राज्य में चल रहे नक्सल ऑपरेशन के बारे में राज्य पुलिस के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सीआरपीएफ लगातार झारखंड पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है और उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है। बताया जाता है कि सीआरपीएफ के डीजी भी चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे।