Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Friday, April 19, 2024
झारखंडरांची

रांची: जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार

रांची: जमीन के कारोबारी कमल भूषण की हत्या में शामिल चार अपराधियों को दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हेसल निवासी डबलू कुजूर, बेटा राहुल कुजूर, नामकुम थाना क्षेत्र के आजाद मोहल्ला निवासी काविश अदमान पुत्र खुर्शीद आलम और लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली निवासी मुनव्वर अफाक शामिल है।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 30 मई को रातू रोड पर गैलेक्सी मॉल के पास अपने साथियों के साथ कार में बैठे भारत भूषण को अपने ड्राइवर और बॉडीगार्ड के साथ निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें कमल भूषण को 5 गोलियां लगी थीं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसी साल फरवरी में नामकुम इलाके में भारत भूषण ने राहुल पर फायरिंग करवाई थी। इसका बदला लेने के लिए कमल भूषण की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद भागते समय राहुल कुजूर के पैर में भी चोट आई है।

आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्या करने के तुरंत बाद कोलकाता गए थे और फिर शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। मामले की जानकारी रांची पुलिस को मिली, तब दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई।

इसके बाद दिल्ली पुलिस और एसआईटी की संयुक्त टीम का गठन किया गया और दिल्ली में संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गई। चारों आरोपियों को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया।

बॉलीवुड और मनोरंजन की ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

आपको बता दें कि नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास 23 फरवरी को बाइक सवार दो अपराधियों ने फॉर्च्यूनर सवार राहुल कुजूर पर फायरिंग कर दी थी। हालांकि गोली फॉर्च्यूनर वाहन में जा लगी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से एक गोली का खोखा मिला था।

घटना के समय राहुल कुजूर और पत्नी यामिनी, आकाश और अंकुश वाहन में थे। वे सदाबहार चौक के पास कार में हवा भरवा रहे थे।

मधुकम निवासी डब्ल्यू कुजूर और कमल भूषण दोनों मिलकर जमीन का कारोबार करते थे। इसी बीच डब्ल्यू के बेटे राहुल की शादी कमल भूषण की बेटी से हो गई। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया।

कमल भूषण की बेटी यामिनी ने पिता पर फायरिंग का आरोप लगाया था। राहुल ने यामिनी से जून 2021 में प्रेम विवाह किया था। कमल भूषण ने इसका विरोध किया था। शादी के बाद दोनों की पार्टनरशिप में दरार आ गई थी।

Kamal Bhushan murder case