Breaking :
||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या||पलामू की महिला विधायक पर सार्वजनिक मंच पर हेमंत सोरेन की टिपण्णी से भाजपा में आक्रोश, कहा- महिलाओं का सम्मान करना भूल गये हैं मुख्यमंत्री||अयोध्या श्रीराम मंदिर से आये पूजित अक्षत को झारखंड के सभी जिलों में भेजने की तैयारी||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम||लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत
Monday, December 4, 2023
झारखंड

प्यार में धोखा देने के शक में कुल्हाड़ी से काटा प्रेमिका का गला

प्यार में धोखा रांची

रांची : प्यार में धोखा देने के शक में प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका का गला रेत कर हत्या कर दी। 15 वर्षीय प्रेमिका की कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद प्रेमी ने पंडरा ओपी क्षेत्र में आईटीआई बस स्टैंड के पास ढेलटोली स्थित अपने कमरे में शव को छिपा दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पंडारा ओपी पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। इसके बाद छापेमारी कर प्रेमी प्रशांत तिर्की को पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। गुमला निवासी मृतक इस बार 10वीं की परीक्षा देने वाला था।

मृतका के चचेरे भाई राहुल उरांव ने पंडारा ओपी थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि बहन एक दोस्त के घर होली खेलने गई थी। शाम को किसी ने सूचना दी कि उसका शव एक घर में पड़ा है।

इधर, आरोपी प्रशांत ने पुलिस को बताया कि वह लड़की से पहले से परिचित था। उसे शक था कि वह उसे धोखा दे रही है। इसी बात को लेकर कमरे में उनका विवाद हो गया और गुस्से में उन्होंने वहां पड़ी कुल्हाड़ी से प्रेमिका के गले पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त दोनों घर में अकेले थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *