Friday, October 11, 2024
झारखंड

जिला अदालतों में 5 अप्रैल से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी सुनवाई, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

रांची : 5 अप्रैल से जिलों कीसिविल कोर्ट का समय बदलेगा। हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसमें सभी सिविल कोर्ट को 5 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सुबह की पाली में सुनवाई करने का आदेश दिया गया है। जिसका समय सुबह 7 बजे से दिन के 12 बजे तक है। हालांकि, कोरोना महामारी के बाद से कुछ वकील वर्चुअल माध्यम से ही सुनवाई में शामिल हो रहे हैं।

हाईकोर्ट ने जिला सत्र न्यायालयों के लिए वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। लेकिन वकीलों और जिला जजों में भी वर्चुअल सुनवाई की अनुमति दी गई है। ऐसे में सभी सुनवाई 5 अप्रैल से सुबह होगी। वहीं, झारखंड हाईकोर्ट में हफ्ते में तीन दिन फिजिकल मोड और दो दिन वर्चुअल मोड में सुनवाई चल रही है। कोर्ट में कोरोना लहर के दौरान सुबह सुनवाई नहीं हो रही थी। ऐसे में अब यह व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गई है।