Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

झारखंड के कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय में हुई वृद्धि, जानिये अब उन्हें कितना मिलेगा

रांची: राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी की वृद्धि की गयी है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है. परियोजना निदेशक द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में विद्यालय के पूर्णकालिक व अंशकालिक (घंटी आधारित) शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी गयी है.

मानदेय बढ़ोतरी एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी. विद्यालयों में घंटी आधारित वैसे शिक्षक, जिन्हें वर्तमान में अधिकतम 11 हजार रुपये मानदेय भुगतान का प्रावधान है, उन्हें बढ़ोतरी के बाद अधिकतम 13200 रुपये मानदेय दिया जायेगा. वैसे शिक्षक, जिन्हें घंटी के आधार पर मानदेय का भुगतान किया जाता है, उन्हें अब मिलनेवाली राशि में 20 फीसदी बढ़ोतरी के साथ मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

2021-22 में नियुक्त शिक्षकों का मानदेय नहीं बढ़ा :

वित्तीय वर्ष 2021-22 में नियुक्त शिक्षकों के मानदेय में यह बढ़ोतरी प्रभावी नहीं होगी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय के लिए समग्र शिक्षा अभियान से मिलनेवाली राशि के अतिरिक्त राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी. वहीं, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय की पूरी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें :- लातेहार : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में टीचर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

http://hvf.59f.myftpupload.com/jobs/latehar-application-started-for-recruitment-to-the-post-of-teacher-in-kasturba-gandhi-balika-vidyalaya


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *