Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
झारखंड

आपस में भिड़े DSP और SP, जमकर हुआ बवाल

Gumla DSP and SP

झारखंड में अक्सर पुलिस अधिकारियों के बीच तकरार की खबरें सुनने को मिलती हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें गुमला जिले के एसपी व मुख्यालय डीएसपी के बीच खींचतान का मामला सामने आ रहा है। हालांकि, दोनों अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। गुमला जिले में एसपी और हेडक्वार्टर डीएसपी के बीच जमकर गाली गलौज हुई. स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी।

क्या है पूरा मामला :

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमला एसपी ने रविवार को डीएसपी प्राण रंजन को किसी अन्य क्षेत्र में ड्यूटी करने का आदेश दिया था। इस संबंध में डीएसपी प्राण रंजन ने गुमला एसपी से लिखित आदेश जारी करने का निवेदन किया । इसके बाद मामला बिगड़ गया। डीएसपी द्वारा लिखित आदेश मांगने के मामले में एसपी ने फोन पर ही अभद्र तरीके से बात की और गाली-गलौज भी की।

एसपी के अभद्र व्यवहार से नाराज डीएसपी प्राण रंजन एसपी के आवासीय कार्यालय पहुंचे। वहां काफी हंगामा हुआ। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा मामले को संभालने की कोशिश की गयी ।

इस मामले को लेकर झारखंड पुलिस डीएसपी एसोसिएशन में भारी नाराजगी है। डीएसपी स्तर के एक अधिकारी ने एसोसिएशन के समूह को सूचित किया है कि एसपी गुमला ने डीएसपी मुख्यालय प्राण रंजन के साथ दुर्व्यवहार किया है. इस पर एक अन्य डीएसपी ने लिखा है कि इस एक्ट का कड़ा विरोध किया जाना चाहिए। स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं होगा। इस पर बिना किसी देरी के एसोसिएशन द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीँ एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने इस तरह की कोई घटना होने से इनकार किया. गुमला के एसपी ने बताया कि उन्होंने रविवार को डीएसपी प्राण रंजन का चेहरा तक नहीं देखा है। ये बातें महज अफवाह हैं ।

दूसरी तरफ डीएसपी प्राण रंजन भी इस घटना से साफ इनकार कर रहे हैं. प्राण रंजन ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, अगर कोई इस बारे में बता रहा है तो आप उससे पूछ लें।

इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय भी सचेत हो गयी है। पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से रिपोर्ट ली जा रही है।

Gumla DSP and SP


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *