Jharkhand News Update : भाकपा माओवादी ने की 10 मार्च को बंद की घोषणा
Jharkhand News Update
भाकपा माओवादी को यूक्रेन-रूस युद्ध की भी चिंता है. माओवादी संगठन ने इसके अलावे गया औरंगाबाद सीमा पर स्थित पचरुखिया दुमुहान जंगल, झारखंड के लोहरदगा-लातेहार सीमा पर स्थित बुलबुल जंगल में चल रही कार्रवाई के विरोध में बिहार के मगध प्रमंडल और झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल में 10 मार्च को बंद का ऐलान किया है. इस बंद का ऐलान माओवादियों के प्रवक्ता मानस ने रिलीज जारी कर किया है. प्रवक्ता मानस ने बिहार-झारखंड में लगातार पुलिसिया कार्रवाई को जनविरोधी बताया है.
इन घटनाओं के विरोध में संगठन ने ये तय किया है कि 10 मार्च को बिहार के मगध प्रमंडल, झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल में बंद रहेगा.
आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त
माओवादियों ने बंद के दौरान दूध, पानी, दवा, एंबुलेंस, अग्निशमण दस्ते जैसी आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा है. माओवादी प्रवक्ता ने बंद को सफल बनाने के लिए आम लोगों से अपील की है, साथ ही किसानों से लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर मुखर बनने का आह्वान भी किया.
Jharkhand News Update
इसे भी पढ़ें :- चतरा: NTPC की सहयोगी कंपनी सिम्प्लेक्स तबाह, आंदोलनकारियों ने 50 से अधिक वाहनों को किया आग के हवाले, देखें वीडियो